अभाविप का केरल के छात्र की एसएफआई गुंडों द्वारा गंभीर प्रताड़ना के बाद आत्महत्या मामले में देशभर के विश्वविद्यालय परिसरों में प्रदर्शन।

                                                                                                 दि. 12 मार्च 2024   

-:प्रेस विज्ञप्ति:-

अभाविप का केरल के छात्र की एसएफआई गुंडों द्वारा गंभीर प्रताड़ना के बाद आत्महत्या मामले में देशभर के विश्वविद्यालय परिसरों में प्रदर्शन।

डीयू, बीएचयू, उस्मानिया, एचसीयू, राजस्थान विवि, गुजरात विवि सहित विभिन्न विवि में अभाविप का केरल में सिद्धार्थन की आत्महत्या मामले में प्रदर्शन।

वामपंथी छात्र संगठनों की हिंसा से शैक्षणिक संस्थानों का माहौल दूषित: अभाविप।

केरल के वायनाड स्थित केरल वेटनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के द्वितीय वर्ष के छात्र जे. एस. सिद्धार्थन की केरल में सत्तारूढ़ पार्टी सीपीएम की छात्र इकाई स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के गुंडों द्वारा बेल्ट तथा केबल तार से बुरी तरह पिटाई तथा नंगा कर परेड कराए जाने के बाद आत्महत्या के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, गुजरात विश्वविद्यालय, राजस्थान विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, उस्मानिया विश्वविद्यालय, जेएनयू, अन्नामलाई विवि सहित देश के विभिन्न विश्वविद्यालय-महाविद्यालय परिसरों में प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की माँग की है।

उल्लेखनीय है कि केरल वेटनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी के द्वितीय वर्ष के छात्र जे. एस. सिद्धार्थन का 18 फरवरी को वायनाड कैंपस हॉस्टल के बाथरूम में शव मिला था, जाँच में सामने आया है कि जेएस सिद्धार्थन के साथ एसएफआई से जुड़े अपराधियों ने केबल तार, बेल्ट से हमला कर बुरी तरह मारपीट की तथा उक्त छात्र को छात्रावास में नंगा कर परेड कराई। उक्त जघन्य घटना के बाद 18 फरवरी को जे. एस. सिद्धार्थन का शव हॉस्टल बाथरूम में लटकता हुआ मिला था। घटना के बाद से ही केरल में अभाविप की विभिन्न इकाइयों द्वारा न्याय की माँग तथा एसएफआई के गुंडों-अपराधियों की लगातार अपराध संलिप्तता को रोकने की माँग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि एसएफआई ने केरल सरकार के संरक्षण में बीते महीनों में केरल के शैक्षणिक संस्थानों में लगातार हिंसा, भ्रष्टाचार तथा गुंडागर्दी से शैक्षणिक संस्थानों को दूषित कर दिया है। सिद्धार्थन की आत्महत्या ने पूरे देश की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है तथा केरल के शैक्षणिक संस्थानों में हो रही रैगिंग की पोल खोल दी है। आज अभाविप के देशभर के विश्वविद्यालयों में हुए प्रदर्शनों में शामिल हुए विद्यार्थियों ने एकमत हो सिद्धार्थन के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए केरल सरकार की शैक्षणिक संस्थानों को वामपंथियों की हिंसा का अखाड़ा बनने से रोकने में विफलताओं की निंदा की है।

अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री श्री श्रवण बी राज ने कहा कि सिद्धार्थन आत्महत्या मामले में विद्यार्थी परिषद ने वायनाड कैंपस के बाहर प्रदर्शन व भूख हड़ताल, केरल सचिवालय तक प्रदर्शन कर उचित जाँच कर कार्रवाई की माँग की थी। मृतक छात्र सिद्धार्थन के माता-पिता इस घटना को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बता रहे हैं, अभाविप माँग करती है कि उनकी इच्छानुसार इस पक्ष की जाँच हो तथा वास्तविकता सामने लाई जाए। यह अत्यंत ही शर्मनाक है कि फर्जी ढ़ंग से प्रवेश, शिक्षाविदों तथा छात्रों से मारपीट, विवि के कामकाज को बाधित करने, रैगिंग, मारपीट के मामलों में एसएफआई की सीधी भूमिका सामने आने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, यह अत्यन्त शर्मनाक है। वामपंथियों के  अधिनायकवाद तथा हिंसा के विरोध में विद्यार्थी परिषद पुरजोर विरोध जारी रखेगी‌।

(यह प्रेस विज्ञप्ति केन्द्रीय कार्यालय मंत्री श्री दिगम्बर पवार द्वारा जारी की गयी है)

 

                        Date: 12th March 2024

-:Press Release:-

 

Nationwide Protests by ABVP Condemning Harrassment by SFI Criminals leading to a student Committing Suicide in Kerala

ABVP Protests Across Various Universities, Including DU, BHU, Osmania, HCU, Rajasthan University, Annamalai University and Gujarat University Over Siddharthan's Suicide in Kerala

Leftist Student Organizations are Polluting the Environment of Academic Institutions: ABVP

 

Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) staged protests across university campuses nationwide following the tragic suicide of a student from Kerala, Siddharthan, who faced severe harassment by goons affiliated to the Students' Federation of India (SFI). Various universities including BHU, DU, Osmania University, HCU, Rajasthan University, Annamalai University and Gujarat University staged protests demanding action against those responsible for Siddharthan's suicide.

ABVP condemns the violence perpetrated by SFI criminals and polluting the academic environment with the severe violence and brutality. J.S. Siddharthan, a second-year student at Kerala Veterinary and Animal Sciences University, was subjected to brutal assault by SFI criminals, resulting in severe injuries and humiliation before he tragically took his own life. ABVP demands immediate action against the perpetrators and provides justice to Siddharthan and his family. Despite repeated incidents of violence and intimidation by SFI criminals, there has been a lack of concrete action by the authorities, which is unfortunate and deeply concerning.

ABVP National General Secretary, Yagywalkya Shukla, said, "ABVP condemns the Kerala government for failing to protect educational institutions from rampant violence, corruption, and hooliganism perpetrated by SFI criminals. The suicide of Siddharthan has shaken the conscience of the nation and exposed the deep-rooted problem of ragging in Kerala's educational institutions. Students from various universities who participated in today's protests expressed solidarity with Siddharthan's family and condemned the Kerala government for allowing educational institutions to become a breeding ground for leftist violence."

ABVP National Secretary, Shravan B Raj, stated, "ABVP had demanded a thorough investigation into Siddharthan's death through protests and hunger strikes outside the Wayanad campus and the Kerala Secretariat. Siddharthan's parents have insisted that his death be treated as murder rather than suicide, and ABVP supports their demand of a fair and transparent investigation. It is appalling that despite clear evidence of involvement of SFI in admissions through fraudulent methods, assaults on academicians and students, disruption of university activities and incidents of ragging and violence, no decisive action has been taken till date. ABVP is committed in its opposition to leftist extremism and violence and will continue to staunchly oppose it."

 

(This Press Release has been issued by Central Office Secretary Shri Digambar Pawar.)

Images