ABVP demands high level investigation into gang rape incident

      दिनांक: 11 मई 2021

-: प्रेस विज्ञप्ति :-

25 वर्षीय सामूहिक बलात्कार पीड़िता की दुःखद मृत्यु के कारण की हो उच्च स्तरीय जाँच: अभाविप

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, किसान आंदोलन में सम्मिलित 25 वर्षीय युवती की सामूहिक बलात्कार के पश्चात हुई मृत्यु के कथित कारण “कोरोना” एवं राजनैतिक हस्तियों द्वारा सामूहिक बलात्कार को छिपाकर बलात्कारियों को बचाने के प्रयासों की उच्च स्तरीय जाँच की माँग करती हैं।

टिकरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन की आड़ में वामपंथी-अलगाववादियों ने मानवता को तार-तार कर आंदोलन में किसानों का साथ देने आयी युवती के सामूहिक बलात्कार की अभाविप कड़ी भर्त्सना करती है तथा इसमें लिप्त सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता अनुसार कठोरतम कार्रवाई की मांग दुहराती है।

विदित हो कि टिकरी बॉर्डर पर कृषि कानून के विरोध में किसान आन्दोलन कई दिनों से चल रहा है, जिसका समर्थन करने आन्दोलन में बंगाल से 25 वर्षीय यह युवती आई थी। जिसके साथ टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में लगे तंबू में किसानी मुखौटा पहने हुए वामपंथी दरिंदो ने दरिंदगी की। इस दुष्कर्म मामले की जानकारी संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को थी, जिसे वे दबाना चाहते थे जिसमें योगेंद्र यादव का भी नाम शामिल है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों पर केस दर्ज किया है जिसमें से दो, अनूप सिंह चानौत तथा अनिल मलिक राजनैतिक दल के सक्रिय कार्यकर्ता भी है। अभाविप इस मामले में संलिप्त सभी दोषियों पर त्वरित तथा कठोर क़ानूनी कार्रवाई की मांग करती है।

अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि, “किसान आंदोलन की आड़ में लगातार एक के बाद एक युवतियों के साथ अमानवीय कृत्य वामपंथी नेताओं के संरक्षण में हो रहे हैं। जानकारी होने के बाद भी मामलों को दबाना और कार्यवाही ना करना अत्यंत निंदनीय हैं। अभाविप की माँग है कि इन घटनाओं को करने वाले एवं उन्हें संरक्षण देने वाले नेताओं पर कठोर क़ानूनी कार्रवाई की जायें।”

 

Date:11th May, 2021

-: Press Release: -

High level enquiry must to investigate the cause of death

of 25 year old gang rape victim: ABVP

 

 

ABVP demands a high-level enquiry into the gangrape and death of the 25 year old woman who had gone to participate in farmers' protest. COVID-19 is being cited as the alleged reason behind her death, this claim and attempt of hiding the incident of gangrape by political persons must be investigated.

ABVP condemns the gruesome gangrape of a participant by leftist and separatist leaders in the guise of farmers' protest. We reiterate our demand of strict punishment according to Indian Penal Code for the perpetrators.

The farmers' protest against the Farm Bills has been going on at the Tikri border for several months now. The victim had come all the way from Bengal to participate in this protest, where the communist leaders under the garb of farmers, assaulted her sexually. Top leaders of Sanyukt Kisan Morcha including Yogendra Yadav were sitting on the news of this gangrape, they deliberately wanted to hide it. Police has registered a case against 6 people, of which Anoop Singh Chaanot and Anil Malik are active members of one political party. ABVP demands immediate action and severe punishment to the perpetrators.

National General Secretary of ABVP Sushri Nidhi Tripathi said, "This so called farmers' protest is being used as a shield to assault women, and it is happening under the evil protection of the Leftists leaders. Trying to hide such a grave crime and not taking an action is absolutely condemnable. ABVP demands strict legal action against the perpetrators as well as the leaders who attempt to white wash such inhumane acts."

 

Images