ABVP State Office in Kolkata attacked by TMC goons

      दिनांक: 3 मई 2021

-: प्रेस विज्ञप्ति :-

अभाविप कोलकाता कार्यालय पर ममता बनर्जी के गुंडों का हिंसक हमला

 

विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के तुरंत बाद से पूरे बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की हिंसक प्रवृत्ति और गुंडागर्दी खुलेआम देखने को मिल रही है। रविवार (पिछले कल) से ही ममता बनर्जी के गुंडे विरोधियों को चिन्हित कर उनपर बम फेंकने से लेकर तमाम तरीकों से पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बना रहे हैं। आज तृणमूल के 15-20 गुंडों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कोलकाता में स्थित प्रांत कार्यालय पर हमला करते हुए वहाँ मौजूद कार्यकर्ताओं से गाली-गलौज, मारपीट एवं तोड़फोड़ की।

 

कार्यालय में उपस्थित अभाविप कार्यकर्ताओं राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री श्री श्रीनिवास, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री गोविंद नायक, सह-क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री अपांशु शेखर शील, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री सुमनचंद्र दास तथा 5-6 अन्य कार्यकर्ताओं से मारपीट करते हुए तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने कार्यालय में रखी माँ काली तथा हनुमान जी की प्रतिमा को फेंक कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके साथ ही रविन्द्र नाथ टैगोर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सुभाष चंद्र बोस एवं अन्य महापुरुषों की तस्वीरों को भी इन गुंडों ने लात से मार-मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जोर-जोर से धमकी देते हुए ममता बनर्जी के गुंडों ने मुख्यमंत्री का नाम लेते हुए कहा कि ममता बनर्जी की हार से उनके मुँह पर कालिख पुती है तथा इसके लिए जिम्मेदार और ममता के विरोध में खड़े होने वाले गद्दार हैं, ऐसे किसी भी गद्दार को अब बंगाल में नहीं रहने दिया जाएगा।

 

लगभग एक बजे दोपहर में 15-20 मिनट तक चले इस उपद्रव की तैयारी में तृणमूल कांग्रेस के गुंडे कल से ही लगे थे तथा रात में लगभग 150 ऐसे लोगों को बाइक से अभाविप प्रांत कार्यालय के बाहर उपद्रव करते देखा गया था। प्रेस विज्ञप्ति लिखे जाने तक भी 100 से अधिक ममता के गुंडे अभाविप कार्यालय के आसपास घेराबंदी कर खड़े हैं, जिसकी जानकारी स्थानिक कार्यकर्ताओं ने दी।

 

अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी ने कहा, "तृणमूल के गुंडों द्वारा अभाविप कार्यालय पर हुए हिंसक हमले में हमारे प्रमुख कार्यकर्ता सुरक्षित हैं, लेकिन जिस प्रकार का हिंसक व्यवहार मुख्यमंत्री तथा उनके गुंडों द्वारा विधानसभा चुनावों के परिणाम के बाद से दिखाया जा रहा है वह अत्यंत निंदनीय है। आने वाले समय में अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एकजुट रहकर तथा हर परिस्थिति में हमें राष्ट्रवाद की मशाल को जलाए रखना है। आने वाले समय में बंगाल में परिस्थितियाँ कैसी होने वाली हैं इसका उदाहरण ममता और उनके गुंडों ने पेश कर दिया है, हमें लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।"

 

(यह प्रेस विज्ञप्ति केन्द्रीय कार्यालय मंत्री नीरज चौधरकर द्वारा जारी की गई है)

 

 

 

 

           Date: 3rd May, 2021

-: Press Release: -

Mamata Banerjee Goons Attack ABVP Office in Kolkata

Soon after the declaration of Bengal Assembly Election results, there have been rampant instances of violence and goondaism by the goons of All India Trinamool Congress. Since Sunday (yesterday), Mamata Banerjee’s goons have been targeting members of the political opposition by way of fanatical violence including targeted bombings across the state. Today, around 15-20 TMC goons of Mamata Banerjee attacked and vandalised ABVP West Bengal’s Kolkata office, engaged in altercation with the activists and assaulted them.

After assaulting ABVP National Joint Organising Secretary Shri Shriniwas, Zonal Organising Secretary Shri Govinda Nayak, Zonal Joint Organising Secretary Shri Apanshu Shekhar Sil, Central Working Committee member Shri Suman Chandra Das and 5-6 other activists, the TMC goons deliberately vandalized the idols of Hindu deities Hanuman Ji and Maa Kali. After dashing the idols of Hindu Gods and Goddesses to smithereens, they further vandalized the portraits of thought leaders and national figures like Rabindranath Tagore, Syama Prasad Mukherjee, Subhas Chandra Bose and others. The attackers shouted pro-Mamata Banerjee slogans and threatened the ABVP activists and office-bearers with similar assaults in the times to come. They said that Mamata Banerjee’s defeat in Nandigram had made the TMC cadres very resentful of those responsible for her loss and that such ‘traitors’ would not be allowed to live in Bengal for long.

The preparations for today’s attack commenced a day earlier when around 150 TMC cadres were seen engaging in acts of hooliganism outside ABVP’s Kolkata office. While this press note is being written, as informed by our local activists, more than 100 TMC goons are still surrounding the office.

Nidhi Tripathi, National General Secretary, ABVP, said, “While the office-bearers and activists, who suffered a violent attack by the TMC goons at ABVP office are now safe, the fanatically violent streak adopted by the West Bengal Chief Minister and her party goons is extremely disconcerting and condemnable. In the coming times, we, as the torchbearers of nationalism, must remain alert and stand shoulder to shoulder in the fight to salvage democracy in Bengal. The violent attack on ABVP activists by Mamata Banerjee’s goons is a portent of steep challenges in the long-run and we must prepare for a long and arduous struggle.”

 

(This Press Release has been issued from ABVP Central Office, Mumbai by Central Office Secretary Neeraj Choudharkar.)

 

Images